मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन:भ्रष्टाचार के आरोप में देवास की प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित निलंबित
आत्महत्या से पहले ठेकेदार के वीडियो ने मचाया हड़कंप,सरकार ने तुरंत दिखाई सख्ती
मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन:भ्रष्टाचार के आरोप में देवास की प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित निलंबित
आत्महत्या से पहले ठेकेदार के वीडियो ने मचाया हड़कंप,सरकार ने तुरंत दिखाई सख्ती
भोपाल, दिसम्बर 2025।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर वाणिज्यिक कर विभाग ने देवास जिले की प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के सामने आने के बाद हुई है, जिसमें देवास के मदिरा ठेकेदार द्वारा आत्महत्या से पूर्व लगाए गए गंभीर आरोप चर्चा में आए।
आदेश के अनुसार, वीडियो में लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया अत्यंत गंभीर पाए जाने पर यह माना गया है कि यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम–3 का उल्लंघन है। इसी आधार पर राज्य शासन ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के नियम–9 के तहत यह निलंबन आदेश जारी किया है।
निलंबन अवधि में श्रीमती दीक्षित का मुख्यालय आबकारी आयुक्त कार्यालय, ग्वालियर निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश की प्रतिलिपि विभागीय अधिकारियों, कलेक्टरों, लेखा अधिकारियों तथा संबंधित उड़नदस्ता इकाइयों को भेज दी गई है। आदेश को आबकारी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
देखिए जारी पत्र
