Breaking News in Primes

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, एम०डी०एम० टास्क फोर्स एवं निपुण टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

0 10

News By- नितिन केसरवानी

प्रयागराज: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु गठित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, एम०डी०एम० टास्क फोर्स एवं निपुण टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार ने विभागीय योजनाओं से संबंधित बिंदुओं का प्रस्तुतीकरण किया। समीक्षा के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर पर विद्यालय को संतृप्त किया जाना, निर्माण कार्य से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अद्यतन प्रगति, विद्यालयों में विद्युत संयोजन / विद्युतीकरण कार्य विद्युत विभाग के स्तर से तत्काल पूर्ण कराया जाना, विद्यालयों के परिसर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की शिफ्टिंग, मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के निर्माण की प्रगति, विद्यालयों में समय-सरिणी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था, विद्यार्थियों की डिजिटल उपस्थित बढ़ाया जाना, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से एम०डी०एम० योजनान्तर्गत खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच, सभी विद्यालयों में नियमित एम०डी०एम० वितरण, किचन गार्डन विकसित किया जाना, जनपद एवं विकास खण्ड अधिकारियों द्वारा निर्धारित संख्या में विद्यालय निरीक्षण व उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठकों का आयोजन, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में दैनिक सामग्रियों की उपलब्धता व निर्माणाधीन कार्यों का टाइमलाइन के अनुसार पूर्ण किया जाना, सभी बच्चों को डी०बी०टी० का लाभ अन्तरण, दिव्यांग बच्चों को शासन द्वारा अनुमन्य लाभ प्रदान किए जाने संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी ने सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं विद्युत विभाग को एक माह के भीतर अपेक्षित कार्य शत्-प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था यू०पी० सिडको एवं आर०ई०डी० के अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!