Breaking News in Primes

बैतूल जिले की विद्युत व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने भोपाल में हुआ मंथन

जिले के किसानों को रबी में 10 घंटे निर्बाध बिजली दी जाए

0 156

बैतूल जिले की विद्युत व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने भोपाल में हुआ मंथन

 

जिले के किसानों को रबी में 10 घंटे निर्बाध बिजली दी जाए

 

बैतूल जिले की विद्युत व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने विधायक श्री खंडेलवाल ने दिए सुझाव

 

बैतूल जिले की बिजली व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को मप्र म.क्षे.वि.वि.कं.लि. के मुख्यालय भोपाल में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व बैतूल विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उईके, मुलताई विधायक श्री चन्द्रशेखर देशमुख एवं भैंसदेही विधायक श्री महेन्द्र सिंह चौहान सहित प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल, मुख्य महाप्रबंधक (भो.क्षे.) भोपाल श्री बी.बी.एस. परिहार, बैतूल वृत्त के महाप्रबंधक श्री भूपेन्द्र सिंह बघेल, उपमहाप्रबंधक श्री अभय गोप, श्री योगेन्द्र चौधरी एवं श्री हितेश वशिष्ठ उपस्थित थे। बैठक में विधायक श्री खंडेलवाल ने जिले की बिजली सप्लाई, नई परियोजनाओं, उपकेन्द्रों और ग्रामीण विद्युतीकरण पर विस्तार से चर्चा की। सभी विधायकों ने किसानों की मुश्किलों को समझते हुए रबी में 10 घंटे निर्बाध बिजली देने की बात कही।

 

132 केवी पाटरैयत उपकेन्द्र को शुरू किया जाए

 

जिले की बिजली मजबूती के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे 132 केवी पाटरैयत उपकेन्द्र के निर्माण में हो रही देरी पर विधायक श्री खंडेलवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह परियोजना लंबे समय से लंबित है, इसे तुरंत प्राथमिकता में लेकर शुरू किया जाए। इस दौरान अधिकारियों ने विधायक श्री खंडेलवाल की वन संबंधी मुद्दों पर आवश्यक सुझाव दिए जिस पर अधिकारियों ने सहमति जताई और इसे शासन स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया।

 

सभी विधायकों ने आगामी 05 वर्षों में जिले की बढ़ती बिजली जरूरतों का हवाला देकर विभिन्न क्षेत्र में 9 नए उपकेन्द्रों के प्रस्तावित किए जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में बिजली लोड कई गुना बढ़ेगा, इसलिए अभी से तैयारी जरूरी है। इसके अलावा गांवों में बार-बार जले व खराब होने वाले ट्रांसफार्मरों की समस्या पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अतिभारित ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर तुरंत लगाए जाए। इसके अलावा जिले के ग्राम बुरहानपुर, ससोधाढाना, पालंगा, उती सहित अन्य विद्युत विहीन गांवों के विद्युतीकरण पर विधायकों ने चर्चा की। जिसमें विभाग ने बताया कि इन गांवों के प्रस्ताव मोटा-4 पार्ट-बी योजना के तहत शासन को भेजे जा चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!