Breaking News in Primes

*मां नर्मदा परिक्रमा कर रहे संत संघ ने किए वेंकटेश बालाजी के दर्शन बंसल परिवार ने दिया आतिथ्य*

0 115

लोकेशन धामनोद
संवाददाता मोनू पटेल

धामनोद अखिल भारतीय चैतन्य साधक परिवार श्री वृंदावन धाम पाल तहसील रावेर जिला जलगांव महाराष्ट्र से संत श्री लक्ष्मण चैतन्य जी एवं परम पूज्य संत श्री गोपाल चैतन्य जी महाराज के सानिध्य में मां नर्मदा की परिक्रमा पर आए सैकड़ो संत जनों को नगर के हरि सेठ बाबा एवं बंसल परिवार द्वारा आतिथ्य प्रदान कर संतों का सम्मान एवं पदरावनी की अपने निवास पर बाल भोग अर्पण किया पूज्य गुरुदेव एवं सभी संतो ने वेंकटेश बालाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए तुलसी अर्चना कर आरती का लाभ लिया मंदिर के महंत पंडित सुनील महाराज द्वारा पूज्य संत का सम्मान किया इस अवसर पर वेंकटेश बालाजी देव संस्थान के अध्यक्ष अनिल गर्ग एवं नगर के भक्तगण उपस्थित रहे संतो द्वारा बताया गया कि विश्व में शांति गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा एवं पर्यावरण सुरक्षा और सनातन धर्म के प्रति जागरूकता यही उद्देश्य लेकर पतित पावनी मां नर्मदा की परिक्रमा की जा रही है ईश्वर भक्ति , संतों की सेवा गौ माता की सेवा एवं मां नर्मदा का आशीर्वाद ही हमारे राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रहा है बंसल परिवार द्वारा सभी संतों एवं भक्तों के भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!