Repo Rate Cut: RBI का आम आदमी को तोहफा, ब्याज दरों में 0.25% की कटौती; EMI का बोझ होगा कम
भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की घोषणा कर दी है। इस फैसले से होम लोन, ऑटो लोन और अन्य बैंक लोन की EMI में कमी आने की उम्मीद है। आम आदमी को बढ़ती महंगाई के बीच बड़ी राहत मिली है।
RBI के इस कदम से बैंक जल्द ही नई घटाई गई ब्याज दरें लागू कर सकते हैं। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं पर लोन का बोझ कम करने के लिए यह निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है।