मध्यप्रदेश में स्कूल 23 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक या जनवरी के पहले सप्ताह तक बंद रहेंगे।
सर्दी, त्योहारों और राज्यवार अवकाशों के चलते इस महीने स्कूल कई दिनों तक बंद रहेंगे
मध्यप्रदेश में स्कूल 23 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक या जनवरी के पहले सप्ताह तक बंद रहेंगे।
भोपाल:दिसंबर 2025 की शुरुआत के साथ ही स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बच्चों और पैरेंट्स में उत्साह बढ़ गया है। सर्दी, त्योहारों और राज्यवार अवकाशों के चलते इस महीने स्कूल कई दिनों तक बंद रहेंगे, यह आदेश प्रदेशभर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए है। दिसंबर 2025 में शनिवार-रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावा लगभग 9 दिनों की निश्चित छुट्टियां भी शामिल होंगी। हालांकि विंटर वेकेशन की अवधि हर राज्य में अलग रहती है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल से छुट्टियों का पूरा कैलेंडर जरूर चेक कर लें।