विश्व विकलांग दिवस पर खंड स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता का सफल आयोजन
प्रतिभाओं को मिला मंच, उज्ज्वल भविष्य की कामना
विश्व विकलांग दिवस पर खंड स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता का सफल आयोजन
प्रतिभाओं को मिला मंच, उज्ज्वल भविष्य की कामना
चिचोली के नसीराबाद विकासखण्ड की समस्त शालाओं के कक्षा पहली से बारहवीं तक के दिव्यांग बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से विश्व विकलांग दिवस पर खंड स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अनिल सिंह कुशवाह, राजेंद्र जायसवाल, शंकर चडोकार, आशुतोष मालवीय, सीएमओ आरिफ हुसैन, ग्राम सरपंच, उपसरपंच संजय कुम्हारे सहित अनेक अतिथि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में चम्मच दौड़, 100 एवं 200 मीटर दौड़, खो-खो, कुर्सी दौड़, रंगोली, मेंहदी, निबंध एवं भाषण जैसी विविध प्रतियोगिताएँ शामिल थीं, जिनमें दिव्यांग बच्चों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों सहित सभी उपस्थित बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को खूब पढ़ने, खेलों में आगे बढ़ने और अपने माता-पिता तथा देश का नाम रोशन करने का संदेश दिया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ज्वाला प्रसाद प्रजापति ने सभी प्रतिभाशाली बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बीआरसी प्रभारी अरुणा साहू ने कहा कि बच्चों को हर खेलकूद में आगे होना चाहिए और दिव्यांगता को कभी अपनी कमजोरी न समझें।
इस अवसर पर सीमा सिंह (प्रभारी जनपद शिक्षा दिव्यांग शाखा बैतूल), प्रविण नरवरे (दिव्यांग उल्लास नव भारत साक्षरता प्रभारी), बीआरसी प्रभारी अरुणा साहू, बीएसी मोना घाटोले, शिक्षक गण ओमकार वाडिवा, सुखचंद धुर्वे, अनिल राठौर, ओमप्रकाश सरोने, रामकुमार अहाके, अरविन्द तायवाडे, अजय कुमार मालवी, अतुल आर्य सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।