रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया जीएसटी निरीक्षक, कैमरों से बचाता रहा चेहरा
लोकायुक्त की कार्रवाई में खुला भ्रष्टाचार का खेल, शिकायतकर्ता से मांगे थे 1 लाख रुपए
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया जीएसटी निरीक्षक, कैमरों से बचाता रहा चेहरा
लोकायुक्त की कार्रवाई में खुला भ्रष्टाचार का खेल, शिकायतकर्ता से मांगे थे 1 लाख रुपए
भोपाल::ई-वे बिल पास करने के नाम पर 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में जीएसटी निरीक्षक कुमार सौरभ को आज लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बिल पास करने के बदले 1 लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसके बाद बात 60 हजार रुपए में तय हुई थी।
आज पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए लेते ही लोकायुक्त की टीम ने निरीक्षक सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान सौरभ मीडिया कैमरों से अपना चेहरा छुपाते दिखाई दिए। लोकायुक्त टीम ने आरोपी निरीक्षक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।