रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए सब इंस्पेक्टर! लोकायुक्त की कार्रवाई से हड़कंप
राजोद थाने में बड़ी कार्रवाई: 12 हजार लेते ही दबोचे गए दरोगा, अब शर्म से छुपा रहे चेहरा
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए सब इंस्पेक्टर! लोकायुक्त की कार्रवाई से हड़कंप
राजोद थाने में बड़ी कार्रवाई: 12 हजार लेते ही दबोचे गए दरोगा, अब शर्म से छुपा रहे चेहरा
धार जिले के राजोद थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह देवड़ा लोकायुक्त पुलिस के जाल में ऐसी तरह फंसे कि अब खुद का चेहरा दिखाने में भी कतराने लगे हैं। लोकायुक्त टीम ने उन्हें फरियादी से 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, फरियादी मुन्नालाल राठौर के जमीन विवाद मामले को निपटाने के एवज में दरोगा जी ने अवैध रकम की मांग की थी। परेशान होकर मुन्नालाल ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद टीम ने रणनीति बनाकर कार्रवाई की और रकम लेते ही दरोगा को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद सब इंस्पेक्टर देवड़ा अपना चेहरा बचाते नजर आए, लेकिन कानून के शिकंजे से नहीं बच पाए। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
राजोद थाना अब चर्चा का केंद्र बन गया है, और अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।