लोकेशन खलघाट
खलघाट चौराहे पर टैंकर की टक्कर से बाइक सवार घायल.. मौके पर मची अफरा-तफरी… फंसा रहा बाइक चालक
धामनोद। खलघाट चौराहे पर सोमवार देर रात्रि करीब 10 बजे के बाद एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर चालक बाइक सवार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।लोगों ने देखा और चिल्लाए तो टैंकर चालक रुका। दुर्घटना के बाद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने दौड़कर घायल को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और उसे तुरंत ही अपनी डायल 112 में ही धामनोद सामुदायिक केंद्र पहुंचाया।
जानकारी अनुसार बाइक सवार संतोष 21 निवासी पानवा अपनी बाइक से धरमपुरी की और से आकर अपने घर जा रहा था इस दौरान टैंकर क्रमांक यूपी 85 एफ टी 4460 जो कि इंदौर से होकर ठीकरी की और जा रहे था कि चपेट में आ गया। असल में उस समय फोरलेन पर वाहनों की काफी भीड़ भी थी क्योंकि किसानों के जाम के बाद रात्रि में ट्रैफिक खोला था तो कई वाहन एक साथ निकल रहे थे। उस आपाधापी में टैंकर चालक देख भी नहीं पाया कि बाइक चालक वाहन के नीचे आ गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने से बाइक चालक के पैर में गंभीर चोट आई है। घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां मौजूद डा. श्वेता सावले ने प्राथमिक उपचार किया।उसे पैर में ज्यादा चोट की वजह से रात्रि में ही जिला अस्पताल धार रैफर किया।