
थाना प्रभारी मीणा का हुआ स्थानातंरण अब कमान प्रमोद कुमार संभालेंगें
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
विगत दो वर्षो के लगभग से भवानीमण्ड़ी थाना प्रभारी के रुप मे पदस्थ रहे रमेशचंद्र मीणा का विगत दिवस स्थानातंरण होने की जानकारी मिलते ही लोगो मे मायूसी छाई विगत दो वर्षो के कार्यकाल के दौरान थाना प्रभारी मीणा के द्वारा सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाया गया चाहे वह चोरी का मामला हो अवैध हथियारों का नशे का कारोबार हो जुआ सट्टा अभियान हो या अनैतिक ओर दुश्कर्म का मामला हो सभी प्रकार के अपराधों पर रोकथाम के साथ फरार वारंटियों की गिरफ्तार का मामला हो या अंर्तराज्जीय नशें के कारोबारी हो फरार वांरटियों कि धरपकड़ से अपराध जगत में भय का माहोल बनाकर नगर और क्षेत्र में शांती कायम करने में आपनें अपनी दक्षता को सिद्व किया था।
विगत दिनों जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय से जारी हुई सूची में अब रमेश चंद्र मीणा को रायपुर की कमान सौंपी गई वहीं भवानीमण्ड़ी थाना प्रभारी के रुप में प्रमोद कुमार को कमान सौंपी गई है जिनके द्वारा अपना पदभार ग्रहण कर लिया गया है इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व थाना प्रभारी रमेशचंद्र मीणा तथा नवागत थाना प्रभारी प्रमोद कुमार का पुष्पमालाओं से सम्मानकर शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर मीणा को नये क्षेत्र के लिये शुभकामनाऐ दी तो नवागत थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को अपने नवीन कार्यभार स्थल के लिये शुभकामनाऐं देकर उनसे क्षेत्र के बारे चर्चा की गई। इस अवसर पर दोनों थाना प्रभारियों के द्वारा एक दूसरे का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नवागत थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा :-

सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजन को आश्वस्त करते हुए नवागत थाना प्रभारी प्रमोद कुमार द्वारा कहा गया कि भवानीमण्ड़ी क्षेत्र दो राज्यों की सीमा से सटा हुआ है राजस्थान तथा मध्य प्रदेश का मालवा जिसका लाभ लेकर अपराधी अवैध हथियारों और नशे के कारोबारी वाहन चोर आसानी से दूसरे राज्य में घुस जाते है अब उनकी सबसे पहली प्रथमिकता अपराधों पर अंकुश लगाना रहेगा चाहे वह कैसा भी अपराध हो इसी के साथ ही अपराध प्रवृत्ति के लोगो की धर पकड़ तथा अपराधों की रोकथाम के साथ नगर तथा क्षेत्र में शांती व्यवस्था कायम रखना होगा जिससे की आमजन निर्भय हो तथा पुलिस के प्रति लोगो में विश्वास की धारणा बनी रहे।
फोटो :- नवागत थाना प्रभारी एवं पूर्व थाना प्रभारी एक दूसरें का स्वागत करते