Breaking News in Primes

SIR प्रक्रिया में अंतर्गत मतदाता सूची में नए नाम जुड़वाएं, गलत नाम कटवाएं , सुधाकर पवार 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के नए अभियान एसआईआर में अपने लाखों कार्यकर्ताओं को जुट हुए है।

0 58

SIR प्रक्रिया में अंतर्गत मतदाता सूची में नए नाम जुड़वाएं, गलत नाम कटवाएं , सुधाकर पवार

 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के नए अभियान एसआईआर में अपने लाखों कार्यकर्ताओं को जुट हुए है।

 

घोड़ाडोंगरी / भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधाकर पॉवर की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय (संगठन) प्रशांत गावड़े, दीपक ऊईके की मौजूदगी में गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत गावड़े के निज निवास पर महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई. , जिसमें आगामी कार्यक्रमों, अभियानों और संगठन की भावी कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.घोड़ाडोंगरी मंडल के चार शक्ति केंद्र के 22 बूथों से आए बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए कार्यकर्ताओं से निवेदन किया गया कि वह चुनाव आयोग के इस एस आई आर अभियान के 4 दिन का समय शेष बचा है मेरा सभी अमूल्य कार्यकर्ताओं से निवेदन है इन चार दिनों में ध्यान देकर एक जुट होकर ध्यान दे कि कहीं और नए नाम जुड़वाने पुराने नाम को सुधरवाने और गलत तरीके से सूची में दर्ज नामको कटवाने का काम करें जिला अध्यक्ष ने कहा लोकतंत्र की आधारशिला को मजबूत करें: उन्होंने कहा कि “मतदाता पुनरीक्षण” केवल एक निर्वाचन प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आधारशिला को मजबूत करने का अभियान है. कि संगठन के प्रत्येक स्तर पर बूथ, शक्ति केंद्र और मंडल तक यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट न रहे. उन्होंने विशेष रूप से नए मतदाताओं जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए योजनापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया.

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बूथ समितियाँ, स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर मतदाता सूची के संशोधन, नाम जोड़ने, सुधार और विलोपन की प्रक्रिया में सक्रिय योगदान दें. प्रत्येक कार्यकर्ता यह जिम्मेदारी समझे कि उसके बूथ पर कोई भी पात्र नागरिक मतदान से इसलिए ना वंचित रह जाए कि उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज ना हो सका.उन्होंने कहा कि जो लोग किसी अन्य स्थान से आकर आप के बूथ पर रह रहे है उनके नाम पुराने स्थान जहां वो रहते थे वहां से कटकर आपके बूथ की मतदाता सूची में दर्ज हो इसके लिए भी आपको ऐसे नागरिकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना होगा.इस बैठक मे 30 नवंबर को मन की बात प्रत्येक बूथ स्तर तक सुनी जाए और साथ आगामी कार्यक्रमों, अभियानों और संगठन की भावी कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. जिसमें प्रमुख रूप से आदिवासी नेता नरेंद्र उईके ,देवीप्रसाद जयसवाल, जतिन आहूजा, विकाश सोनी, रोहित चौहान,शैलेंद्र सिलार , योगेश पॉवर, पार्षद नेहा दीपक ऊईके, सविता पाठारिया, नीतू राजू सोनी, ललिता मालवीय, सहित भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!