सभी मतदाताओं से अपील, मतदाता पुनरीक्षण फाॅर्म समय पर जमा करें: रूबी शैलेंद्र सिंह
किरंदुल: मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण एसआईआर अभियान को प्रभावी बनाने के किरंदुल पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह एवं सीएमओ शशि भूषण महापात्र ने लोगों से संपर्क किए एवं उन्होंने किरंदुल क्षेत्र के सभी वार्डो में भ्रमण कर वार्डवासियों को आवश्यक जानकारी दी। पालिका अध्यक्षा ने वार्डो में उपस्थित जनता को बताया कि गहन पुनरीक्षण लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियादी प्रक्रिया है, जिसमें प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों को विस्तार से समझाया कि नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन कराने, गलतियों को सुधारने तथा पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं के लिए फाॅर्म कैसे भरे जाते हैं और कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर जागरूकता की कमी या जानकारी न होने के कारण कई लोगों के नाम छूट जाते हैं, जिससे मतदान के समय उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है। यही कारण है कि पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लेना आवश्यक है।