Breaking News in Primes

गंभीर हृदय रोग से जूझ रहे नवजात के उपचार हेतु 2 लाख 70 हजार रुपये स्वीकृत

सीएमएचओ की तत्परता से समय पर हो पाएगी नवजात शिशु की हार्ट सर्जरी

0 121

गंभीर हृदय रोग से जूझ रहे नवजात के उपचार हेतु 2 लाख 70 हजार रुपये स्वीकृत

 

सीएमएचओ की तत्परता से समय पर हो पाएगी नवजात शिशु की हार्ट सर्जरी

 

बैतूल::मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप प्रदेश में जरूरतमंदों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार गंभीरता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में भैंसदेही निवासी इरफान अंसारी के नवजात शिशु की हार्ट सर्जरी के लिए स्वास्थ्य विभाग बैतूल द्वारा 2 लाख 70 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

 

जन्म लेते ही जीवन की जंग लड़ रहे इस नवजात के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि भैंसदेही के इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 15 निवासी श्री इरफान अंसारी की पत्नी श्रीमती सालेहा अंसारी की गर्भावस्था के छठवें माह में आकोला में कराई गई फिटल इको जांच में ही गर्भस्थ शिशु को गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बताया गया था। इस संबंध में हितग्राही द्वारा 8 नवंबर को डीईआईसी बैतूल में आवेदन प्रस्तुत कर जन्म के बाद मुंबई में सर्जरी कराने की अनुमति मांगी गई थी।

 

इसके बाद 17 नवंबर 2025 को श्रीमती सालेहा ने मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल (केईएम) परेल में पुत्र को जन्म दिया। जन्म पश्चात कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा की गई इको जांच में नवजात को Arterial Switch नामक जटिल हृदय रोग से ग्रसित पाया गया और तत्काल सर्जरी की सलाह दी गई।

 

आरबीएसके मैनेजर योगेन्द्र कुमार ने बताया कि एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल, हाजीअली, मुंबई द्वारा नवजात शिशु की सर्जरी का प्राक्कलन भेजा गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. हुरमाड़े ने 21 नवंबर 2025 को ही त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लाख 70 हजार रुपये की राशि आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!