सरकारी स्कूल में मासूमों से झाड़ू लगवाने का मामला चर्चा में
देखिए वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्थाओं की पोल:अधिकारियों ने जांच के दिए निर्देश
सरकारी स्कूल में मासूमों से झाड़ू लगवाने का मामला चर्चा में
देखिए वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्थाओं की पोल:अधिकारियों ने जांच के दिए निर्देश
बुरहानपुर/धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट

धूलकोट क्षेत्र की तहसील शिवा बाबा सुक्ता खुर्दा स्थित प्राथमिक स्कूल का एक वीडियो और कुछ फोटो गुरुवार सुबह करीब 10:42 बजे सामने आए, जिसमें छोटे बच्चे स्कूल परिसर के बाहर झाड़ू लगाते हुए दिख रहे हैं। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पूरा क्षेत्र इस घटना को लेकर चर्चा में आ गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वीडियो में दिख रहे बच्चों ने स्वयं कहा कि “प्रिंसिपल हमको झाड़ू लगाने के लिए बोलते हैं।” इस बयान के सामने आते ही स्कूल प्रशासन के कामकाज पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय समिति ने बताया लापरवाही
ग्रामीणों और स्थानीय समिति के सदस्यों ने इसे स्कूल की लापरवाही और सरकारी सिस्टम की नाकामी बताया। उनका कहना है कि बच्चों से इस प्रकार सफाई करवाना न केवल शिक्षा व्यवस्था की कमजोरी है, बल्कि बाल अधिकारों का भी उल्लंघन है।
अधिकारियों ने शुरू की जांच
वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि तथ्य सामने आने के बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।