सरस्वती ज्ञान मन्दिर हाई स्कूल में उत्साह पूर्वक मना बाल दिवस।बच्चों ने बेचे स्वादिष्ट पकवान, विद्यालय प्रबंधन में बाटी मिठाई।
सरस्वती ज्ञान मन्दिर हाई स्कूल में उत्साह पूर्वक मना बाल दिवस।बच्चों ने बेचे स्वादिष्ट पकवान, विद्यालय प्रबंधन में बाटी मिठाई।

रामेश्वर द्विवेदी सीधी/मझौली
जनपद शिक्षा केंद्र मझौली क्षेत्रान्तर्गत नगर परिषद मझौली कुलदेवी मंदिर मडफहा महरानी के पास कई वर्षों से संचालित सरस्वती हाई स्कूल ज्ञान मंदिर
में विगत 14 नवंबर (बाल दिवस) को उत्साह पूर्वक कई कार्यक्रम आयोजित मनाया गया। जहां विद्यालय प्रबंधन द्वारा केक काट बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया।
इस दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य आनंद बाल मेला का आयोजन किया गया। जहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वादिष्ट पकवान एवं उपयोगी घरेलू वस्तुएं जो हमेशा घरों में उपयोग की जाती है स्वनिर्मित कर दुकान सजा बिक्री कर जमकर कमाई किये। बच्चों द्वारा बताया गया कि जितनी पूंजी पकवान बनाने में लगी थी उससे ज्यादा कमाई की गई है। स्वरोजगार से आय प्राप्त करने की अच्छी सीख मिली। विद्यार्थियों द्वारा कई प्रकार के व्यंजन जैसे गुलाबजामुन, ढोकले, भेल, चाट-फुल्की, मैगी, पास्ता, इत्यादि के स्टॉल (दुकान) लगाए गए थे जिसमें जमकर कमाई की गई। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को हल्दी चावल का टीका चंदन लगा स्वागत किया गया तथा बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।