MP IAS अविनाश लवानिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, कृषि मंत्रालय में निदेशक नियुक्त
भोपाल/केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के IAS अधिकारी अविनाश लवानिया को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नई दिल्ली में निदेशक (Director) के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति केंद्रीय प्रतिनियुक्ति – Central Staffing Scheme के तहत की गई है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा 18 नवंबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार, लवानिया पांच वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक—जो भी पहले हो—इस नई जिम्मेदारी का कार्यभार संभालेंगे।
आदेश में यह भी कहा गया है कि उन्हें उनके वर्तमान दायित्वों से तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जा सकता है, ताकि वे कृषि मंत्रालय में अपनी नई भूमिका जल्द संभाल सकें।
निर्देशों के अनुसार, अधिकारी को आदेश जारी होने के तीन सप्ताह के भीतर नई पोस्ट पर जॉइन करना अनिवार्य है। निर्धारित समय सीमा में पदभार न लेने पर, उनके खिलाफ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति योजना से डिबारमेंट की कार्रवाई शुरू की जा सकती है।
इस नियुक्ति के साथ अविनाश लवानिया अब केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण कृषि प्रशासनिक ढांचे में अपनी नई जिम्मेदारी निभाएंगे।
