मकान पर कब्जा कराने के आरोप में पूर्व विधायक,पूर्व चेयरमैन, सपा प्रदेश सचिव समेत सात पर मुक़दमा दर्ज
News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश से दो पूर्व चेयरमैन, बीजेपी के पूर्व विधायक संजय गुप्ता चायल सहित सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है,आरोप है कि राजनीतिक दबाव बनाकर पीड़िता के मकान पर फर्जी कागजात के आधार पर कब्जा कराया गया । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

नगर क्षेत्र के भरवारी कस्बे की एक महिला ने जनता दरबार में मकान कब्ज़ा की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल आदेश के बाद कोखराज थाना पुलिस ने नगर पंचायत भरवारी के पूर्व चेयरमैन, सपा प्रदेश सचिव,बीजेपी के पूर्व विधायक चायल समेत सात लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है,मामला पीड़िता के मकान पर जबरन कब्जा कराने और फर्जी कागजातों के आधार पर खसरा रजिस्टर में नाम चढ़ाने से जुड़ा है । पीड़िता के पुलिस को दिए तहरीर के अनुसार पीड़िता राजदुलारी केशरवानी उम्र लगभग 73 वर्ष ने बताया कि आरोपियों ने असहाय हुए लोगों को चिन्हित कर उनके जमीन,भवन, धन-सम्पत्ति पर निगाह रखते हैं,उनके धन सम्पत्ति को हड़पने के लिए सरकारी दफ्तर के रिकार्ड को गायब नष्ट करवा के कागजातों से धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेज तैयार करवाकर फर्जी तरीके से अपने सहयोगी, सगे-सम्बन्धी, गुर्गों के नाम दर्ज करवा देते हैं। वर्ष 1970 में नगर पंचायत वर्तमान नगर पालिका परिषद भरवारी से एक जमीन निलामी में खरीद कर उस पर तीन मंजिला भवन का निर्माण करा कर मकान में रहने लगे, पीड़िता के पति उमाशंकर केशरवानी की भी मृत्यु छह मई 2004 को हो गई,मृत्यु के बाद उसके निजी भवन पर सफेदपोश भू-माफिया ने दिलीप,अजय,विजय व संजय सभी बम्बई में रहते थे उनको बुलाकर उन्हें सह देकर तथा फर्जी कागजात तैयार कराकर पति कि तीस वर्ष (30) पूर्व मृत्यु दिखाकर सास व देवर का कब्जा हो गया।

— पूर्व विधायक ने प्रेसवार्ता कर आरोपों को बताया मनगढ़ंत ।
मंगलवार को पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने भरवारी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले को राजनीतिक द्वेष करार दिया। उन्होंने साफ कहा कि वह उस व्यक्ति को जानते तक नहीं हैं जिसने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस महिला ने तहरीर दी है, वह उनका पारिवारिक विवाद है और इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। गुप्ता ने कहा कि 2004 में वह न तो भरवारी नगर पालिका के अध्यक्ष थे और न ही उनका नगरपालिका से कोई संबंध था, इसलिए आरोप उनके कार्यकाल से जुड़ा नहीं हो सकता।

— मुख्यमंत्री के आदेश पर इन पर दर्ज हुई एफआईआर
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद, कोखराज थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात कार्रवाई करते हुए भरवारी के पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी (सपा प्रदेश सचिव) उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन सुनीता केसरवानी (पूर्व चेयरमैन भरवारी),पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता, दिलीप, अजय, विजय और संजय के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।