कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देश पर जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का फैसला
खंडवा – शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देश पर जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का फैसला लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसके लिए नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी विद्यालय अब प्रातः 8:30 बजे से पहले संचालित नहीं होंगे।
जारी आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त स्कूलों — एम.पी. बोर्ड, CBSE और ICSE के लिए अनिवार्य रूप से लागू होगा।
डीईओ सोलंकी ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही आयोजित होंगी, उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।