Breaking News in Primes

निर्माण परियोजनाओं की सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत न करने वाले अधिकारियोें से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश

0 5

News By- नितिन केसरवानी

*जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थिंयों को करायें लाभान्वित*

प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने एवं बैठक में उपस्थित न होने पर अधिशासी अभियंता यूपीसिडको का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की सीएम डैशबोर्ड पर पांच योजनाओं में खराब प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बिजली विभाग के नोडल अधिकारी विद्युत श्री अमर सिंह के द्वारा शहरी क्षेत्र में खराब विद्युत आपूर्ति होने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने आगामी बैठक में मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने सीएनडीएस-10 कार्यदायी संस्था के द्वारा समेकित विद्यालय के कुछ हिस्से में कार्य की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर उस हिस्से को तोड़कर पुनः उसका निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सिटी स्कैन की कुल 2797 संख्या के सापेक्ष टीएटी के भीतर 2790 रिपोर्ट ही उपलब्ध कराये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक-कॉल्विन व बेली को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जिन विभागों के माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर सी व डी रैकिंग है, ऐसे विभागों के सम्बंधित अधिकारियों को खराब रैकिंग होने का स्पष्टीकरण दिए जाने के लिए कहा है।

बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थिंयों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माणकार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार नहीं होगी। कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य समय सीमा के अन्तर्गत है, उन्हें गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण किया जाये तथा जिन परियोजनाओं में समय के विस्तार की आवश्यकता है, उनका उचित कारण देेते हुए समयसीमा का विस्तार कराये जाने एवं ऐसी परियोजनाओं जिसमें अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, उसके लिए डिमांड भेजे जाने और ऐसी परियोजनाओं जिन्हें पूर्ण नहीं कराया जा सकता है, उन्हें डैशबोर्ड से हटाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने निर्माण परियोजनाओं की सत्यापन हेतु बनायी गयी टीम में से जिन अधिकारियों ने सत्यापन रिपोर्ट अभी तक प्रस्तुत नहीं की है, ऐसे अधिकारियोें से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर सी व डी रैकिंग वाले विभागों की प्रतिदिन मानीटरिंग कराने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम सूर्यघर योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए है। उन्होंने पीओ नेडा को पीएम सूर्यघर योजना व क्लीन एनर्जी का वेण्डरों के माध्यम से कैम्प लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार व जागरूक कराये जाने एवं खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से ग्राम प्रधानों ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित किए जाने एवं उनसे समन्वय करते हुए ज्यादा से ज्यादा सोलर कनेक्शन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कुछ ग्रामों को चिन्हित करते हुए गांव को शत-प्रतिशत सोलर से आच्छादित करते हुए सोलर विलेज के रूप में घोषित कराये जाने के लिए कहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को अपूर्ण आवासों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रत्येक के प्रगति की रिपोर्ट प्रेषित करने एवं उन्हें कार्य प्रगति में तेजी लाते हुए पूर्ण कराये जाने तथा नए आवासों के स्वीकृति दिए जाने के साथ प्रथम किश्त भी जारी करने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में खराब प्रगति पर जिला विकास अधिकारी को खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा अभियान चलाकर एवं ग्राम सचिवों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसी माह तक फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बंधित विभागों एवं जनसेवा केन्द्रों, उचित दर की दुकानों से समन्वय कर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराने तथा कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी तहसीलों में किसानों के पंजीकरण में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर टहलते हुए न मिले। उन्होंने सभी निराश्रित गौवंशों को गौसंरक्षण केन्द्रों में संरक्षित किए जाने के लिए कहा है।

बैठक में जिलाधिकारी ने योजनाओं में निम्न श्रेणी का प्रदर्शन होने के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी को चेतावनी देते हुए श्रेणी में सुधार लाते हुए अगले माह उन्हें ए श्रेणी में लाये, अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने फीडिंग के कार्य में ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री जी0पी0 कुशवाहा, पीडी श्री भूपेन्द्र कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!