ओपरेशन मुस्कान में बलकवाड़ा पुलिस की बड़ी सफलता
गुम हुई नाबालिग बालिका गुजरात से सकुशल दस्तयाब, परिजनों को सौंपी
ओपरेशन मुस्कान में बलकवाड़ा पुलिस की बड़ी सफलता
गुम हुई नाबालिग बालिका गुजरात से सकुशल दस्तयाब, परिजनों को सौंपी
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बलकवाड़ा थाना पुलिस ने एक और नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया है। 24 अक्टूबर को ग्राम धर्मपुरी की बालिका के गुम होने पर थाना बलकवाड़ा में प्रकरण दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी रितेश यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने लगातार तलाश करते हुए बालिका की लोकेशन गुजरात के गोंडल, जिला राजकोट में ट्रेस की। टीम तत्काल रवाना होकर बालिका को सुरक्षित दस्तयाब करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर गई। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दीपक यादव, संजय यादव, सुमित भदौरिया, महेंद्र ठाकुर, अमित पाल, जितेंद्र बघेल एवं साइबर सेल से अभिषेक का विशेष योगदान रहा।