Breaking News in Primes

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु “Zero Fatality District (ZFD)” कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में जनपद कौशाम्बी पुलिस की बड़ी पहल

0 5

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी:  पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित एवं प्रभावी बनाने हेतु शीर्ष दुर्घटना-संवेदनशील जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्युदर को कम करने के लिए Zero Fatality District (ZFD) कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से लागू करने के सम्बन्ध में निर्गत निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 17.11.2025 पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर जनपद में Zero Fatality District (ZFD) कार्यक्रम के अन्तर्गत गठित “CC Team (Critical Corridor Team)” को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि जनपद कौशाम्बी से होकर गुजरने वाले कानपुर–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग-2 की कुल 65 किमी लंबी पट्टी में सड़क दुर्घटनाओं का विस्तृत विश्लेषण करने पर पाया गया कि इस मार्ग के अंतर्गत आने वाले तीन थाना क्षेत्रों— थाना सैनी – 22 किमी, थाना कोखराज – 18 किमी, थाना संदीपनघाट – 25 किमी में, सम्पूर्ण जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं में से लगभग 50% सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई हैं। इसलिए इन्हें उच्च जोखिम वाला क्षेत्र मानते हुए इन तीनों थानों को क्रिटिकल पुलिस थाना घोषित किया गया है तथा इनके लिए Critical Corridor Team (CC Team) का गठन किया गया है।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दुर्घटना-संवेदनशील स्थानों पर त्वरित पहुँच, रूट पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने, भारी/तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी, ओवरलोडिंग एवं स्टंट ड्राइविंग पर कड़ी कार्यवाही, ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधारात्मक कदम, आमजन को जागरूक करने हेतु अभियान सहित विस्तृत आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में जारी दिशा-निर्देश-

🔹सड़क के किनारे टी/वाई/चौराहों के इंटरसेक्टिंग मार्गों पर किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने दिया जाए।

🔹मार्गों के किनारे खड़े खराब वाहनों को तत्काल हटवाया जाए।

🔹यातायात व्यवस्था में लगे समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा आवश्यकतानुसार यातायात उपकरणों यथा बाडीवार्न कैमरा, सेपटी टार्च, पीए सिस्टम, इन्टरसेप्टर, कोन का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

🔹कारिडोर पर स्थित ढाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/ मैरिज हाल / पेट्रोल पम्प के सामने रोड पर वाहनों की पार्किंग से रोकना एवं वाहन इस प्रकार से खड़े किये जाय कि मुख्य मार्ग बाधित न हो।

🔹जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की विवेचना, घटना स्थल का निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही, अभिलेखीय साक्ष्य संकलन हेतु अद्यतन तकनीकी का प्रयोग किये जाने पर बल दिया गया। विवेचना को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पादित करने हेतु सीसी टीम के उपनिरिक्षक को विवेचना सुपुर्द किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में क्षेत्राधिकारी यातायात/सीसी टीम के नोडल अधिकारी श्री भैया संतोष कुमार सिंह, थाना सैनी/थाना कोखराज/थाना संदीपनघाट के अन्तर्गत गठित सीसी टीम के प्रभारी उप निरीक्षक गण व टीम के सदस्य मुख्य आरक्षी/आरक्षी गण मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!