Breaking News in Primes

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 69वीं रायफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, कौशाम्बी के धर्मा देवी इण्टर कॉलेज के 08 छात्र/छात्राएं

0 5

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जनपद की धरती इस समय गर्व से सराबोर है क्योंकि जिले के धर्मा देवी इंटर कॉलेज के 08 प्रतिभाशाली छात्र/छात्राएं अब राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का निशाना साधने जा रहे हैं। 06 से 09 दिसम्बर 2025 तक मध्य प्रदेश के इन्दौर में आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय रायफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में कौशाम्बी के ये युवा शूटर उत्तर प्रदेश की शान बनकर उतरेंगे। सोमवार को डीएम डॉ. अमित पाल ने अपने कार्यालय कक्ष में इन उदीयमान निशानेबाज़ों— रेशमा देवी, मधु देवी, नीलू कुशवाहा, पलक जायसवाल, शिखा वर्मा, अनिकेत तिवारी, प्राची यादव और रूद्र नारायण को सम्मानित कर न केवल उनका उत्साहवर्धन किया, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी।
राज्य स्तर पर दिखाई थी धमाकेदार प्रतिभा
13 से 16 अक्टूबर 2025 को वाराणसी में आयोजित राज्य स्तरीय रायफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में इन सभी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते थे। इन्हीं उपलब्धियों के दम पर इन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
कौशाम्बी का ‘शूटिंग ब्रिगेड’,अब देश की नज़रें इन पर!
राष्ट्रीय मंच पर उतरने वाले इन युवा निशानेबाज़ों ने न केवल अपने विद्यालय का नाम ऊंचा किया है, बल्कि कौशाम्बी के खेल इतिहास में भी एक नया अध्याय जोड़ दिया है। जिले से एक साथ 08 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहुँचना अपने आप में शानदार मिसाल है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राम किरण त्रिपाठी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों के जुनून, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन की दिल खोलकर सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!