Breaking News in Primes

हिंदू आस्थाओं से खिलवाड़ — सिवनी जिले की दूसरी बड़ी घटना

0 22

हिंदू आस्थाओं से खिलवाड़ — सिवनी जिले की दूसरी बड़ी घटना

 

*दैनिक प्राइम संदेश न्यूज़*

 

लोकेशन – बेहरई / बरघाट

संवाददाता – मोहित यादव,

जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी

*9584667143*

 

*हनुमान मंदिर परिसर में वन विभाग की कार्रवाई पर बवाल, 16 अधिकारियों के खिलाफ शिकायत*

 

सिवनी। जिले में हिंदू धार्मिक आस्थाओं से जुड़े स्थलों पर विभागीय कार्रवाई को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। बरघाट थाना अंतर्गत ग्राम बेहरई में वन विभाग की टीम द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में कथित तोड़फोड़ किए जाने के बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना जिले में हाल के समय की दूसरी बड़ी घटनाओं में से एक है।

 

*भारी टीम के साथ पहुँचा वन विभाग*

शिकायतकर्ता रंजीत धुर्वे के अनुसार 14 नवंबर 2025 की दोपहर लगभग 3 बजे वन विभाग के एसडीओ अनिल क्षत्रिय, रेंजर दिनेश झरिया के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों की टीम गाँव पहुँची। टीम में कई रेंजर, SOS यूनिट, एंटी माफिया दस्ते, वायरलेस यूनिट, ड्रोन टीम व समान लाने वाले वाहन सहित शामिल।

 

*ग्रामीणों का आरोप — बिना सूचना मंदिर परिसर में तोड़फोड़*

 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टीम बिना किसी पूर्व सूचना, बिना पंचनामा और बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए हनुमान मंदिर परिसर में लगे टीन सेट, घंटा, पूजा सामग्री, धान पेटी, कलश और सोलर पैनल को क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

*टीन सेट को भी नुकसान — धार्मिक भावनाएँ आहत*

लगभग 50 वर्ष पुराने इस हनुमान मंदिर के टीन सेट को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएँ गहराई से आहत होने की बात कही जा रही है। इसी दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और कार्रवाई रोकने की मांग करने लगे।

 

*वन विभाग पर अभद्र व्यवहार के आरोप*

तनाव उस समय और बढ़ गया जब ग्रामीणों ने कुछ वन अधिकारियों पर स्थानीय ग्रामीणों, सैनिकों (ग्रामीण सुरक्षा दल) और बजरंग दल कार्यकर्ताओं से अभद्र भाषा एवं गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने मंदिर को नुकसान पहुँचाने के कारण पूछे तो विभागीय अधिकारियों ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की।

 

इस घटनाक्रम से माहौल और गरम हो गया तथा ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ भारी नाराज़गी पनपने लगी।

 

*16 वन अधिकारियों के खिलाफ सामूहिक शिकायत*

 

घटना के बाद बजरंग दल और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में बरघाट थाने पहुँचे और 16 वन अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

 

*शिकायत में निम्न आरोप शामिल हैं—*

 

धार्मिक स्थल पर अवैध तोड़फोड़

 

मंदिर व टीन सेट को नुकसान

 

ग्रामीणों व हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज

 

धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने की मंशा

 

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

 

*सिवनी जिले में दूसरी बड़ी घटना — बढ़ी बेचैनी*

ग्रामीणों का आरोप है कि जिले में लगातार मंदिरों पर अनावश्यक हस्तक्षेप किया जा रहा है। इससे पहले भी एक धार्मिक स्थल पर विभागीय कार्रवाई को लेकर विवाद खड़ा हुआ था, जिसे देखते हुए यह मामला लोगों में और ज्यादा बेचैनी पैदा कर रहा है।

 

*पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की*

 

ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने BNS की धारा 298,302,3(5) संवेदनशील धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जाँच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।

 

*##हिंदू संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति##*

 

*विश्व हिंदू परिषद प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख* — *दिग्विजय सिंह राजपूत*

 

*विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष*- *अखिलेश सिंह चौहान*

 

*बजरंग दल विभाग गौ रक्षा प्रमुख — देवेंद्र सेन*

 

*विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री* — *दीपक यादव*

 

*बजरंग दल जिला संयोजक* — *माधव दुबे*

 

*बजरंग दल जिला विद्यार्थी प्रमुख*- *रंजीत धुर्वे*

 

*विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री- अंकित मालू*

 

*विश्व हिंदू परिषद विभाग सह मंत्री* – *सूर्य जंघेला*

 

*ग्रामीणों की माँग*

मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से को पूर्व स्वरूप में पुनर्निर्मित किया जाए

 

धार्मिक स्थलों के 200 मीटर दायरे में बिना ग्राम सभा और प्रशासनिक अनुमति के कोई कार्रवाई न की जाए

 

*वन विभाग कर्मचारियों की अभद्र भाषा वाले वीडियो को सबूत के रूप में शामिल किया जाए*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!