Breaking News in Primes

चायल क्षेत्राधिकारी का त्रैमासिक निरीक्षण, थाने से लेकर गांव तक सुरक्षा व्यवस्था 

0 6

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: रविवार को क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह ने थाना सराय अकिल का त्रैमासिक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली की बारीकियों को परखा और कानून
-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, शस्त्रागार, बन्दी गृह, अपराध रजिस्टर सहित सभी महत्वपूर्ण रजिस्टरों व अभिलेखों का गहन परीक्षण किया गया।
उन्होंने प्रत्येक अभिलेख को अद्यावधिक एवं पारदर्शी रखने पर जोर देते हुए कहा कि एक व्यवस्थित थाना ही बेहतर कानून-व्यवस्था की रीढ़ होता है। क्षेत्राधिकारी ने थाना स्टाफ को निर्देशित किया कि कार्यालय कार्य में पूर्ण पारदर्शिता रखें, लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें, अपराध नियंत्रण के लिए फील्ड में पुलिस की सक्रियता और बढ़ाई जाए।
गांव की सुरक्षा पर भी फोकस—ग्राम प्रहरी बनेगा पहला प्रहरी
निरीक्षण के बाद सीओ चायल ने ग्राम प्रहरी/चौकीदारों की बैठक लेकर उन्हें गांव की सुरक्षा व्यवस्था में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि गांव में हलचल, विवाद,आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों या किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत प्रभारी निरीक्षक से साझा करें। आपकी सजगता से कई बड़ी घटनाओं को होने से पहले ही रोका जा सकता है। आपको अपनी भूमिका को गंभीरता से निभाना है, क्योंकि अपराध रोकने की पहली कड़ी आप ही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!