मगरखेड़ी के समाजसेवी का अनोखा सदाव्रत….
वृद्धाश्रम और पैदल यात्रियों की लगातार सेवा

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
तहसील क्षेत्र के ग्राम मगरखेड़ी के समाजसेवी कालू उर्फ प्रवीण पटेल अपने छोटे से होटल व्यवसाय के साथ निरंतर मानव सेवा को भी सर्वोपरि मानते हुए कार्य कर रहे हैं। धार्मिक आस्था और परमार्थ की भावना से ओतप्रोत प्रवीण पटेल वर्षों से पैदल यात्रियों, परिक्रमावासियों और कांवड़ यात्रियों को निःशुल्क चाय नाश्ता उपलब्ध कराते आ रहे हैं। उनका सदाव्रत हर समय खुला रहता है, जिससे क्षेत्र में उनकी सेवा भावना की खूब सराहना होती है।इसी सद्भावना के तहत शुक्रवार रात ग्राम खलबुजुर्ग स्थित वृद्धाश्रम में उन्होंने बूंदी की प्रसादी का वितरण किया। इस दौरान ग्राम के शिवकुमार राठौड़, दिनेश पटेल और रोहित गोस्वामी ने भी सहयोग किया। प्रसादी प्राप्त कर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने उन्हें हृदय से आशीर्वाद दिया।
प्रवीण पटेल का कहना है कि पैदल यात्रा करने वाला हर यात्री भगवान का दूत होता है इसलिए उनकी सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है। चाहे कांवड़ यात्रा हो, नर्मदा परिक्रमा, खाटू श्याम या रामदेवरा की पैदल यात्रा,हर यात्री के लिए उनकी दुकान पर निःशुल्क चाय-नाश्ते की व्यवस्था हमेशा रहती है।
क्षेत्रवासी मानते हैं कि ऐसे लोग बहुत कम होते हैं, जो खुद से ज्यादा दूसरों के लिए जीते हैं और परमार्थ को जीवन का मार्ग बनाते हैं।