News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. अमित पाल ने गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम-1970 के अन्तर्गत कुल 03 लोगों को जिला बदर करने का आदेश दिया है। जिला बदर होने वालों में-अवनीश कुमार पाण्डेय पुत्र राजकरन पाण्डेय निवासी ग्राम-रमसहाईपुर थाना-मोहब्बतपुर पइंसा को 03 माह के लिए, अभिषेक सिंह उर्फ बबुआ पुत्र अरूण सिंह उर्फ रामबाबू निवासी ग्राम-भेलखा थाना-मंझनपुर को 03 के लिए एवं मोहम्मद कैश पुत्र मोहम्मद इंद्रीश अंसारी निवासी ग्राम-अफजलपुरवारी थाना-मोहम्मदपुर पइंसा को 02 माह के लिए जिला बदर किया गया है।