Breaking News in Primes

सरदार पटेल की 150वीं जयंती के समापन पर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह हुए शामिल, बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष पर जम कर बरसे

0 5

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जिले के प्रभारी राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती की एकता यात्रा में भाग लिया है। उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और कांग्रेस परिवार पर कड़ा बयान दिया है। दिनेश सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया है और चुनाव होते ही वह विदेश घूमने चले जाते हैं, जबकि गृह मंत्री ने पिछले 20 सालों में कोई विदेश यात्रा नहीं की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं को भारत के सम्मान को बढ़ाने वाला बताया और साथ ही आरोप लगाया कि राहुल गांधी का परिवार हर महीने विदेश में मौज कर रहा है।दिनेश सिंह ने पश्चिम बंगाल में 10 हजार आधार कार्ड नाले में पाए जाने का भी उल्लेख किया। उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर गरीबों और भारत के सम्मान पर सवाल उठाने वाले बयान दिए। उन्होंने कहा कि अपने परिवार को सम्मान न देने वाले भारत को शिक्षा कैसे देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दुबई में 750 करोड़ रुपये का मंदिर बनवाने का जिक्र करते हुए कहा कि पहले दुबई जाने वाले लोग कलावा और माथे का तिलक पोछते थे, लेकिन अब वही लोग मंदिर में पोछा लगाते हैं।इस प्रकार, कौशाम्बी के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस परिवार पर तीखे वार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के विदेश यात्रा को भारत के प्रति समर्पित बताया है और राहुल गांधी पर लगातार विदेश भ्रमण और पार्टी के असंगत कार्यों की निंदा की है।

प्रभारी मंत्री जी ने यूनिटी मार्च/एकता यात्रा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

प्रदेश के मा0 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात/प्रभारी मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जी ने आज ब्लाॅक परिसर, मंझनपुर में सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं0 जयन्ती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च/एकता यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मा0 प्रभारी मंत्री जी ने सरदार बल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रृद्धा-सुमन अर्पित किया।
मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल जी सरकार, प्रशासन एवं समाज के सभी वर्गों के लिए पे्ररणास्रोत हंै। उन्हांेने कहा कि यूनिटी मार्च या एकता यात्रा मा0 प्रधानमंत्री जी का मूलमंत्र है, जो आज की आवश्यकता है। हम लोगों को हमारे देश को आज की सबसे बड़ी आवश्यकता एकता है। संगठित होना अपने आप मंे सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल जी ने अपने आचारण, कुशल नेतृत्व एवं व्यवहार के कारण संगठित एवं श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया। हम, सब सरदार बल्लभभाई पटेल के अनुयायी है, उनके पदचिन्हों पर चलकर संगठित भारत, सुरक्षित भारत एवं श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सजग होकर अपने कर्तब्यों को करने की पे्ररणा सरदार बल्लभभाई पटेल का जीवन देता है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी सबको संगठित करने का कार्य कर रहें है, सब संगठित हो जायेंगे तो, हमारे देश को नुकसान पहुॅचाने की चेष्टा कोई और देश नहीं कर पायेंगा। मोदी जी के हाॅथो में भारत सुरक्षित है। उन्हांेने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाआंे से समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित किया जा रहा है। भारत संगठित हो जायेंगा तो, सबसे बड़ा ताकतवर देश बन जायेंगा और हम सब विश्वगुरू बन जायंेगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग प्रतिभा कुशवाहा, सदस्य उ0प्र0 राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग जितेन्द्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी व भरवारी कविता पासी, पूर्व विधायक लाल बहादुर, पे्रम चैधरी, चन्द्रदत्त शुक्ला व संजय जायसवाल आदि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!