आदर्श धनोरा में भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर युमो मंडल अध्यक्ष विकलसिंह बैंस ने करवाया ग्रह प्रवेश* *हितग्राही राधा/बसंत सलामे ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद*
*आदर्श धनोरा में भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर युमो मंडल अध्यक्ष विकलसिंह बैंस ने करवाया ग्रह प्रवेश*
*हितग्राही राधा/बसंत सलामे ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद*
भीमपुर: ब्लॉक मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा में शासन के निर्देशानुसार शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150 जन्म जयंती के अवसर पर्व प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही राधा पति बसंत सलामे को ग्रह प्रवेश युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकलसिंह(राजुल)बैंस, सरपंच हिरंती धुर्वे,उपसरपंच पंकजसिंह,किसान मोर्चा उपाध्यक्ष दिनेश(दीना)धुर्वे,सचिव जिल्लूसिंग परते, मोबाईलाइजर स्वाति मालवीय आदि लोगो के द्वारा ग्रह प्रवेश करवाया गया।प्रधानमंत्री आवास की हितग्राही राधा/बसंत सलामे द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री डॉ.मोहन यादव जी को
आवास देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात आदर्श धनोरा के पंचायत भवन में भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई जिसमें सरपंच,उपसरपंच सचिव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणजन मौजूद रहे।