Breaking News in Primes

क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह का त्रैमासिक निरीक्षण, दिया पारदर्शिता और आधुनिक पुलिसिंग का संदेश

0 19

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: चायल सर्किल में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने थाना पिपरी एवं थाना संदीपनघाट का त्रैमासिक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए, निरीक्षण के दौरान उन्होंने न केवल थानों के प्रत्येक महत्वपूर्ण बिंदु का गहन परीक्षण किया, बल्कि स्वयं शस्त्रों को अपने हाथों से चेक करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी दैनिक कार्यप्रणाली, चुनौतियों और समाधान पर भी विस्तृत वार्ता की।
सीओ द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय,
सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, अपराध रजिस्टर, तथा अन्य समस्त महत्वपूर्ण अभिलेखों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। हर रजिस्टर की अद्यतन स्थिति, रिकॉर्ड की पारदर्शिता और दस्तावेज़ों की व्यवस्था पर विशेष फोकस रहा।
क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी रजिस्टर पूर्णतया अद्यावधिक रखे जाएं, थाने में प्रशासनिक कार्य पारदर्शी और समयबद्ध हों, पुलिस प्रतिक्रिया को और तीव्र व प्रभावी बनाया जाए, जनता से जुड़े प्रत्येक मामले में संवेदनशीलता और प्रोफेशनलिज़्म सर्वोपरि रहे। निरीक्षण के दौरान उनकी कार्यशैली, गहनता और सख्त लेकिन सकारात्मक रवैये ने दोनों थानों के पुलिस स्टाफ में नई ऊर्जा का संचार किया। स्थानीय स्तर पर इसे पुलिस कार्यप्रणाली की क्वालिटी और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!