Breaking News in Primes

5 एसडीएम और 6 तहसीलदारों ने की जमीन की जांच । शिकायत की निरस्त

0 32

5 एसडीएम और 6 तहसीलदारों ने की जमीन की जांच । शिकायत की निरस्त

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

 

खरगोन जिले के कसरावद में पिछले दिनों नगर से लगी भूमि को शासकीय रकबा बताते हुए कलेक्टर को की गई शिकायत के बाद अब पूर्व विधायक गजानन पाटीदार ने अपना पक्ष रखा है ।पाटीदार ने शुक्रवार को अपने निवास पर पत्रकार वार्ता बुलाई । जिसमें उन्होंने खुलासा किया है। की गई शिकायत झूठी और निराधार है पटवारी हल्का नंबर 13 के पुराने सर्वे नंबर 462 की भूमि हमारे माल की है । बंटवारे के कारण यह जमीन लगभग 10 भागों में बट गई है। जिसके कारण अलग-अलग नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। पिछले 17 वर्षों से इस तरह की शिकायत हो रही है जिसमें पांच एसडीएम और छ: तहसीलदारों ने जांच कर शिकायत निरस्त कर दी है। भूमि के नामांतरण आदेश 2007 के खिलाफ भी की गई अपील में कोई तथ्य सामने नहीं आने पर खारिज की गई है।

 

 

बाइट,, गजानंद पाटिदार

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!