Breaking News in Primes

प्रयागराज में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

0 2

News By- नितिन केसरवानी

प्रयागराज: जनपद में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय, प्रयागराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनपद में सड़क दुर्घटना माह अक्टूबर, 2024 में 102 की तुलना में माह अक्टूबर, 2025 में 104 दुर्घटना हुई। आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाये जानें के निर्देश दिये गये। एसीपी०, ट्रैफिक व परिवहन विभाग एवं पीडीए व टीआई को निर्देशित किया कि अलोपीबाग फ्लाईओवर एवं पत्थर गिरजा घर के सामने (धरना स्थल) महाकुम्भ के दौरान रखे गये बोल्डर को हटाकर पैदल यात्रियों के लिए खोले जानें हेतु स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि जिला यान की हुई बैठक दिनांक 24.07.2025 में उल्लेखित बिन्दुओं पर भौतिक रूप से अनुपालन आख्या उपलब्ध करायें। समस्त विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग के सरकारी ड्राइवरों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण विभागवार मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से करा लें। फस्ट रिस्पांडर एवं सी०पी०आर० आदि के सम्बंध में ट्रेनिंग हेतु 25-30 मास्टर ट्रेनरों की सूची वरिष्ठ चिकित्साधिकारी को प्राप्त हो गयी है अतः ट्रेनिंग हेतु अपने स्तर से कार्यवाही करायेंगे। बैठक में यह भी निर्देशित किया कि एम्बुलेंस 108 का रिस्पांस टाइम ठीक नहीं है, प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपेक्षित सुधार लायें। एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि एम्बुलेंस की उपलब्धता के आधार पर एक जूम के माध्यम से बैठक करते हुए यातायात पुलिस एवं मजिस्ट्रेट को जोड़ते हुए हर थानों एवं ब्लाकों को सूचना प्रसारित की जायेगी। जिससे कि कम से कम समय में समुचित इलाज घायलों/आहतों को दिया जा सके। एनएचएआई एवं एनएच लैप्रोसी चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज बनाये जाने हेतु संयुक्त सर्वेक्षण हेतु दिनांक 19.11.2025 की तिथि निर्धारित की गयी है, निर्देशित किया गया कि निरीक्षणोपरान्त रिर्पोट प्रस्तुत करें। उपस्थित एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया गया कि बसों में लगे प्रेशर हॉर्न को हटा दिया जाय व बस ड्राइवरों द्वारा मनमाने तरीके से बस को बीच रास्ते यदा-कदा कहीं भी खड़ा कर देते हैं, जिनपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्ण विराम लगाया जाय। माघ मेले के दृष्टिगत चार बस अड्‌डों नेहरू पार्क, सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास, बस स्टैण्ड झुंसी व बेला कछार जैसे पार्किंग स्थलों की तैयारी के सम्बंध में विस्तृत प्लान एवं पूर्ण व्यवस्था से अवगत करायें तथा बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करें। स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच व वाहन चालाकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाय तथा बिना फिटनेस वाहन संचालन करने वाले स्कूली वाहनों पर कार्यवाही की जाय।

एनएचएआई द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा चिन्हित 75 जंक्शन पर ट्रैफिक कामिंग मीजर्स के कार्य पूर्ण है। इस स्थिति में सम्बंधित थानाध्यक्ष एवं एसीपी व सम्बंधित उपजिलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर चिन्हित स्थलों का संयुक्त निरीक्षण कर की गयी कार्यवाही के सम्बंध में 03 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों को निर्देशित किया कि मार्गों पर सर्दियों के मौसम में चौराहों पर जंक्शन प्वाइंट पर आवश्यक ब्लिंकर एवं रिफ्लेक्टर्स व टेबल टॉप व रोड सेफ्टी से सम्बंधित कार्य कराये जायं जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।

परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि सिविल लाइंस एरिया एवं बिग बाजार जैसे स्थलों पर डंकन ड्राइविंग एवं मॉडीफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हॉर्न लगे होने की दशा में सघन प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जानें हेतु जीरो फेसल्टिी के अन्तर्गत सेव लाइफ द्वारा चिन्हित 70 स्थलों का स्थलीय निरीक्षण पुलिस विभाग यातायात व परिवहन विभाग तथा लोक निर्माण विभाग एवं उपजिलाधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। आईटीएमएस द्वारा किये चालान को प्रतिमाह के चक्र के अनुसार एस०ओ०पी० पर सूचना उपलब्ध करायी जाय।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वृहद दुर्घटनाओं के दृष्टिगत शहर से जानें वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गों के नजदीक ट्रामा सेंटरों व प्राइवेट तथा सरकारी हास्पिटल क्रियाशील रखा जाय। जनपद में एम्बुलेंस 108 की पर्याप्त उपलब्धता (मांग-पत्र) हेतु अनुस्मारक पत्र जिलाधिकारी महोदय की तरफ से सम्बंधित को प्रेषित किया जाय। सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विद्यालयों एवं सावर्जनिक स्थलों पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैठक में उठाये गये बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत अनुपालन आख्या ससमय उपलब्ध करायी जाय।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निम्नलिखित अधिकारियों/ सदस्यों ने प्रतिभाग किया-श्री पुष्पेन्द्र वर्मा, एडीसीपी ट्रैफिक, प्रयागराज, श्री मोहम्मद अरशद, सहायक अभियन्ता / प्रतिनिधि सचिव/सदस्य, जिला सड़क सुरक्षा समिति, प्रयागराज, श्री ज्योति प्रकाश सोनकर, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 (प्र०प०), लो०नि०वि०, प्रयागराज, श्री चन्द्रकांत धर द्विवेदी, सहायक अभियन्ता, नि०खं०-4 (कु०मे०), लो०नि०वि०।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!