News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
*कड़ाधाम में जागरूकता शिविर CO सिराथू ने बांटे हेलमेट नियमों के पालन पर जोर*
कौशाम्बी: सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज चौराहे पर शुक्रवार को यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया क्षेत्राधिकारी सिराथू सत्येंद्र प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में वाहन चालकों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन करना उनकी स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने विशेष रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट के इस्तेमाल को लेकर सख्ती बरतने की हिदायत दी।
अधिकारियों ने सभी से नियमों का उल्लंघन न करने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की
इस दौरान जय श्री महाकाल मोटर्स के संचालक शैलेन्द्र अग्रहरि ने सहयोग करते हुए करीब दो दर्जन बाइक सवारों को मुफ्त हेलमेट वितरित किए क्षेत्राधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों और पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया इस अवसर पर थानाध्यक्ष कड़ाधाम त्रिलोकीनाथ पाण्डेय नीरज साहू, श्यामू अग्रहरि, दिरगज मौर्या, और जमशेद अहमद सहित कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।