News By- नितिन केसरवानी
*प्रयागराज हंडिया: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एंटी करप्शन ने शुक्रवार को हंडिया तहसील में बड़ी कार्रवाई करते हुए आपूर्ति विभाग में तैनात एक अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आपूर्ति निरीक्षक नंदकिशोर यादव एक राशन कोटेदार से 10,000 की मासिक रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए पकड़ा गया मिली जानकारी के अनुसार आपूर्ति निरीक्षक नंदकिशोर यादव क्षेत्र के कोटेदारों पर अवैध रूप से मासिक बंधी देने का दबाव बना रहा था। उसने एक कोटेदार से लगातार ₹10,000 प्रति माह की मांग की जिसके एवज में सरकारी जांच में छूट देने का वादा किया गया था। रिश्वतखोरी से तंग आकर पीड़ित कोटेदार ने तत्काल एंटी करप्शन उत्तर प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई
शिकायत की सत्यता जांचने के बाद एंटी करप्शन टीम ने एक योजना बनाई टीम की निगरानी में जैसे ही आपूर्ति निरीक्षक नंदकिशोर यादव ने शिकायतकर्ता कोटेदार से ₹10000 की रिश्वत राशि ली टीम ने तुरंत छापेमारी कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपी अधिकारी नंदकिशोर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिले के अन्य भ्रष्ट अधिकारियों के लिए एक कड़ा संदेश है।
सरकारी भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए तत्काल 9454402484 एंटी करप्शन उत्तर प्रदेश) पर संपर्क करें। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है।