हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू ओवरब्रिज पर गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी टूरिस्ट बस को टक्कर मार दिया है बस में सवार विदेशी यात्री दुर्घटना में गंभीर घायल नहीं हुए हैं हल्की चोट लोगों को आई है घटना में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचा है।
जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के पर्यटक को लेकर टूरिस्ट बस भ्रमण पड़ गई थी वापस लौटते वक्त उसने सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू ओवर ब्रिज के पास टूरिस्ट बस को खड़ी कर दिया इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक अचानक खड़ी टूरिस्ट बस के पीछे टकरा गई है टक्कर काफी जोरदार थी लेकिन टूरिस्ट बस में सवार किसी भी पर्यटक को गंभीर चोट नहीं आई और सभी विदेशी पर्यटक सुरक्षित हैं बस के यात्रियों ने बताया कि एक साथी की तबीयत बिगड़ने पर बस सड़क किनारे रोकी गई थी इस हादसे में केवल ट्रक ड्राइवर राजू गंभीर रूप से घायल हुआ है सूचना मिलते ही सिराथू चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया है।