News By-नितिन केसरवानी
राजा भइया का आह्वान सभी जातियों को एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा करनी होगी
कुंडा प्रतापगढ़: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया शुक्रवार को मथुरा के पास शामिल हुए। धीरेंद्र शास्त्री के साथ राजा भइया ने पैदल चलते हुए जयकारे लगाए और समर्थकों के बीच सड़क किनारे बैठकर भोजन भी किया।गौरतलब है कि राजा भइया इससे पहले भी बागेश्वर धाम सरकार की यात्रा में शामिल हो चुके हैं, जब उन्होंने बागेश्वर धाम से निकली पदयात्रा में हिस्सा लिया था। दिल्ली से वृंदावन की पदयात्रा में राजा भइया के दोनों बेटे कुंवर शिवराज प्रताप सिंह और कुंवर बृजराज प्रताप सिंह भी शामिल हुए। इसके अलावा प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद और वर्तमान एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, कुंडा के पूर्व प्रमुख और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह बछरौली भी उपस्थित रहे।राजा भइया ने पदयात्रा के दौरान कहा सनातन धर्म ही हमें एकजुट रख सकता है। यह धर्म हमारी संस्कृति और पहचान है। हमें इसे बचाने और मजबूत करने के लिए एकजुट होना होगा। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का यह प्रयास सराहनीय है। वे सनातन धर्म की एकता के लिए काम कर रहे हैं और हमें उनका समर्थन करना चाहिए।राजा भइया ने कहा हमारा उद्देश्य सनातन धर्म की एकता को मजबूत करना है। हमें जाति, धर्म और क्षेत्र के भेदभाव को भूलकर एकजुट होना होगा। सभी जातियों को एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा करनी होगी। तभी हम अपने धर्म और संस्कृति को बचा सकते हैं।पदयात्रा 7 नवंबर से शुरू हुई थी और 16 नवंबर को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में धर्म ध्वजा चढ़ाने के साथ समाप्त होगी।बागेश्वर धाम सरकार ने राजा भइया के बारे में कहा राजा भइया सनातन के लिए बहुत सोचते हैं। उनका स्वभाव बहुत अच्छा है। वे सनातन के लिए खूब सोचते हैं और हनुमान जी के भक्त हैं।