जिले से कुल 10 प्रतिनिधि तृतीय स्तरीय पंचायतराज प्रशिक्षण में होंगे शामिल
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
जिला पंचायत खरगोन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद कसरावद की ग्राम पंचायत बालसमुद में पदस्थ सचिव योगेश बामने का चयन मध्यप्रदेश राज्य के तृतीय स्तरीय पंचायतराज जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवकों के अंतर्राज्यीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु किया गया है। यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण एवं अध्ययन भ्रमण यशदा संस्थान, पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित किया जाएगा।
यह शैक्षणिक भ्रमण 16 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा। पूरे प्रदेश से चयनित प्रतिभागियों में जिले से कुल 10 प्रतिनिधि शामिल हैं, जिनमें जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच तथा सेवा सहायक (बीसी साह) जैसे पदों पर कार्यरत जनप्रतिनिधि सम्मिलित हैं।
प्रतिभागियों को यशदा संस्थान में पंचायत राज, प्रशासनिक प्रबंधन, ग्रामीण विकास मॉडल, नवीन कार्यप्रणालियां, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, फील्ड स्टडी, डिजिटल गवर्नेंस एवं आधुनिक नवाचारों पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यशदा देश का प्रमुख प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान है, जहाँ शासन, प्रबंधन और पंचायत विकास के उन्नत मॉडल सिखाए जाते हैं।
कसरावद क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है कि जिला पंचायत खरगोन की लगभग 600 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत बालसमुद के सचिव योगेश बामने को यह अवसर प्राप्त हुआ है। उनका चयन जिले के उत्कृष्ट कार्य एवं प्रतिनिधित्व क्षमता को दर्शाता है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत खरगोन ने सभी चयनित प्रतिभागियों को निर्धारित तिथि पर प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं।