महर्षि वेद व्यास स्कूल में बाल मेले की धूम 87 स्टॉल, 180 बच्चों की सहभागिता—न्यायाधीशों ने किया शुभारंभ, व्यंजनों और प्रतिभा का अनोखा संगम
महर्षि वेद व्यास स्कूल में बाल मेले की धूम
87 स्टॉल, 180 बच्चों की सहभागिता—न्यायाधीशों ने किया शुभारंभ, व्यंजनों और प्रतिभा का अनोखा संगम
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
महर्षि वेद व्यास पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ फीता काटकर माननीय वरिष्ठ न्यायाधीश मीता पंवार जड़ेल तथा कनिष्ठ न्यायाधीश सुश्री इशिता संघवी ने किया। बच्चों में उत्साह इतना था कि पूरे परिसर में रचनात्मकता, स्वाद और खुशी का अद्भुत माहौल नजर आया।मेले में विद्यार्थियों द्वारा 87 स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, जिनमें लगभग 180 छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी दर्ज की। बच्चों ने विभिन्न फूड ज़ोन में राजस्थानी, मराठी, गुजराती, दक्षिण भारतीय और निमाड़ी व्यंजनों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। दहीबड़े, पानीपुरी, अंकुरित चाट, लस्सी, फरियाली खिचड़ी, बड़ापाव, बूंदी रायता, फ्रूट कस्टर्ड, रबड़ी, छोले, इडली–डोसा, कचौरी, भेल, मुखशुद्धक पान और चाय के स्टॉल पर अतिथियों ने स्वाद का भरपूर आनंद लिया।
बाल दिवस के अवसर पर विधिक सहायता सेवा समिति द्वारा “सायबर लॉ के प्रति जागरूकता जरूरी” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कु. राधिका यादव (10वीं) प्रथम, कु. वैष्णवी कुशवाह (10वीं) द्वितीय तथा आर्यन निलेश व्यास (9वीं) तृतीय स्थान पर रहे। न्यायाधीश महोदया ने विजेताओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्था के संचालक निलेश व्यास, राजेश व्यास, ब्रजेश कुमार व्यास, गरिमा, सीमा, रेखा व्यास, वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन जोशी (अध्यक्ष बार एसोसिएशन), अश्विन जोशी, सचिव सचिन बॉथम, वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेश कुमार व्यास, पैरालीगल वालेंटियर देवदत्त एक्कल, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुधीर सराफ, अनीस खान, शंभुभाई सराफ, धनंजय शर्मा (रीडर न्याय विभाग), रेवाराम पटेल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।बाल मेले को सफल बनाने में शिक्षिका मीना भाटी, सारिका हार्डिया, चेतना, अंजलि पटेल, भूमिका कुशवाह, मोनिका, सिंपी, कविता श्रीवास तथा रंजीत मंडलोई, अंकुश पाटीदार, सावन सर, हेमंत गांगले, रवि गुर्जर, प्रवीण पटौदा, भूरिया सर और विशाल सर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।स्वाद, साज-सज्जा, स्वच्छता और हाइजीन के आधार पर स्टॉलों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों के लिए अभिभावकों और अतिथियों द्वारा चयनित किया गया। अंत में संस्था के डायरेक्टर श्री निलेश व्यास ने पालकों, बच्चों और शिक्षकों का धन्यवाद देते हुए मेले को अत्यंत सफल और यादगार बताया।