Breaking News in Primes

जनप्रतिनिधिगणों ने सोरांव महोत्सव की सराहना करते हुए कहा, ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहता चाहिए, विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित अन्य विभिन्न विधाओं के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम

0 3

News By-नितिन केसरवानी

जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा सांस्कृतिक विरासत, लोककला, शिक्षा एवं भारतीय परंपराओं के अद्भुत संगम सोरांव महोत्सव का दीप प्रज्जवलन कर किया गया शुभारम्भ

ग्राम विकास, स्वावलंबन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर हुई सारगर्भित चर्चा

प्रयागराज: सांस्कृतिक विरासत, लोककला, शिक्षा एवं भारतीय परंपराओं के अद्भुत संगम सोरांव तहसील के मेवा लाल ग्राउंड में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर, 2025 तक चलने वाले सोरांव महोत्सव का उद्घाटन मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी, के0पी0 श्रीवास्तव, मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल, मा0 विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, पूर्व विधायक श्री उदयभान करवरिया व अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्जवलन कर किया गया। आयोजित महोत्सव में विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार की योजनाओं से सम्बंधित लगायी गयी प्रदर्शनी में स्टॉलों का मा0 जनप्रतिनिधिगणो के द्वारा अवलोकन करते हुए विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा योजनाओं से अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मा0 विधान परिषद के सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी के द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। प्रयागराज सोरांव महोत्सव के पहले दिन आयोजित सभी कार्यक्रमों ने न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का मंच दिया, बल्कि देश की विविध सांस्कृतिक परंपराओं को एक स्थान पर अनुभव कराने का अवसर भी प्रदान किया। “आत्मनिर्भर ग्राम एवं समृद्ध भारत की आधारशिला” पर आयोजित संगोष्ठी में ग्राम विकास, स्वावलंबन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर सारगर्भित चर्चा हुई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के सिंह ने अपने सम्बोधन में सोरांव महोत्सव के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमें अपनी संस्कृति के बारे में और अधिक जानने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए।

मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सोरांव महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन की प्रेरणा आप सब से मिली है। यह आयोजन हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इस महोत्सव में कई राज्यों के कलाकार सम्मिलित होकर अपनी प्रस्तुती करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में सम्मिलित होने का आग्रह किया। कहा कि इस महोत्सव में यहां के लोकल लोग भी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुती कर सकते है। यह महोत्सव ऐसे सभी लोगो के लिए एक बड़ा मंच है। उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी अतिथिगणों का स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर मा0 विधान परिषद सदस्य डॉ0 के0पी0 श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की सभी संचालित योजनाओं का लाभ मिले और उसके जीवन में सुधार हो। उन्होंने यहां पर आने वाले लोगो से यहां पर लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा।

इस अवसर मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल ने कहा कि हमारी आध्यात्मिक जड़े बहुत गहरी है। हमें अपने पूर्वजों से बहुत कुछ मिला है। इसे आज के भौतिक वादी युग में सजो के रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति को एक नया रूप देते है और उसे सजोने का काम करते है।

इस अवसर पर मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने भारत को विकसित बनाने में सभी से अपनी क्षमता के अनुरूप सहयोग प्रदान करने के लिए कहा। कहा कि यह आयोजन 16 नवम्बर तक चलेगा, लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां पर आकर आयोजन को देखे तथा यहां पर लगी प्रदर्शनी को का अवलोकन करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

इस अवसर पर माननीय सांसद श्री प्रवीण पटेल, माननीय विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेई,भाजपा गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार को व्यक्त किए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सोरांव, एसीपी सोरांव, सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण, विभिन्न स्कूलों अध्यापक, छात्र-छात्राएं, बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!