*राष्ट्रीय बाल दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ* 
लोकेशन
भवानीमंडी राजस्थान
प्राईम संदेश
ओम सोनी
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के अनुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशानुसार ” राष्ट्रीय बाल दिवस ” के अवसर पर अधिकार मित्र रामेश्वर पाटीदार ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, निपनिया उदा मे कार्यक्रम का आयोजन किया।अधिकार मित्र ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करने के साथ बच्चों को समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का अहसास कराना एवं उन्हे सभी बुराइयों से बचाना है। साथ ही नालसा की ” न्याय आपके द्वार ” लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित समाधान के तहत अधिकार मित्र ने वायु ,सड़क या जल द्वारा यात्रियों के परिवहन के लिए परिवहन सेवाएं, डाक,टेलीग्राम या टेलीफोन, किसी भी स्थापना द्वारा जनता को शक्ति रोशनी या पानी की आपूर्ति, लोक स्वच्छता या स्वास्थय रक्षा प्रणालियाँ, अस्पताल या डिस्पेसंरी मे सेवाएं, बीमा सेवा, बैंक या वितिय संस्था सेवा, आवासीय सेवाएं, लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस, आवास एवं भू सम्पदा सेवाएं से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु स्थाई लोक अदालत के द्वारा निराकरण हेतु जागरूक किया। और बाल विवाह रोकथाम अधिनियम, बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवाएं योजना 2024 , नालसा-साथी एवं संवाद योजना, किशोर समूह को पोश अधिनियम 2013, नालसा-तस्करी एवं वाणिज्यिक योन शोषण के शिकार योजना 2015 के बारे में जानकारी प्रदान की एवं साथ में बाल विवाह रोकथाम की शपथ भी दिलाई।
*फोटो :~ शिविर आयोजन में उपस्थित बच्चों को जानती देते*