खरगोन पुलिस की ऑपेरशन “प्रहार” के तहत अवैध मादक पदार्थ (गांजे) की खेती करने वाले के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही*
*झिरन्या। खरगोन*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*खरगोन पुलिस की ऑपेरशन “प्रहार” के तहत अवैध मादक पदार्थ (गांजे) की खेती करने वाले के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही*
• *आरोपी ने शेडो एरिया (नो मोबाइल नेटवर्क झोन) के पहाड़ी क्षेत्र में लगा रखे थे अवैध गांजे के पौधे*
• *अवैध गांजे के पौधों की औसत लंबाई करीबन 05 से 07 फ़ीट*
• *पुलिस कार्यवाही में आरोपी के खेत से अवैध गांजे के कुल 3200 पौधे जप्त*
• *जप्त गांजे के पौधों का वजन 3551 किलो 240 ग्राम (35.51 क्विंटल)*
• *जप्तशुदा गांजे के पौधों की अनुमानित कीमत लगभग 1,77,56,200/- रुपये (01 करोड़ 77 लाख 56 हजार 200 रुपये)*
• *अवैध गांजे के पौधों को उखाड़ने में अनेक पुलिसकर्मियों को करनी पड़ी कई घंटों तक कड़ी मेहनत*

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों एवं मादक पदार्थों की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) शकुन्तला रुहल ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पर पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 12.11.25 को चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नवादीया फाल्या ग्राम टाण्डावाडी के रहने वाले टिडीया ने अपने खेत में 03 अलग-अलग हिस्सों में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाये हुए है ।
मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया व तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया जाकर मुखबिर की सूचना से अवगत करवाया गया ।
पुलिस टीम के द्वारा प्लानिंग के तहत नवादीया फाल्या ग्राम टाण्डावाडी में टिडीया के खेत में घेराबंदी कर दबिश दी गई । जिसमें खेत में बने घर पर पुलिस टीम को ताला लगा मिला परंतु आसपास सर्च के दौरान पुलिस टीम को भारी संख्या में खेत में 03 अलग-अलग हिस्सों में गांजे के पौधे लगे मिले ।
पुलिस टीम के द्वारा नवादीया फाल्या ग्राम टाण्डावाडी में टिडीया के खेत से कुल 3200 गांजे के पौधे वजनी लगभग 3551 किलो 240 ग्राम (35.51 क्विंटल) कीमत लगभग 1,77,56,200/- रुपये (01 करोड़ 77 लाख 56 हजार 200 रुपये) को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया ।
आरोपी टिडीया पिता दीतु जमरे के विरुद्ध थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 381/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
*पुलिस टीम*
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक गेहलोद सेमलिया, चौकी प्रभारी हेलापडावा उप निरीक्षक रमेशचन्द्र गेहलोत, उनि अनिल निगवाल, सूबेदार मुकेश हायरी, सउनि चन्द्रकांत महाजन, प्रआर दिनेश मंडलोई, आरक्षक 950 रितेश पटेल, आरक्षक 645 धर्मेन्द्र यादव, आरक्षक 304 राहुल आटपाडकर, आरक्षक 649 शशांक चौहान, आर 68 यश सोलंकी, आर 354 अविनाश सोलंकी, आर 1198 मनिष बंसल, आर 28 रितेश ठाकुर, आर 4496 शिवलाल अहिरवार, आर 4217 विशाल नागर, आर 4463 विजय मोरे, आर 1983 नितेश गोस्वामी, आर 4083 कालुसिह दांगी, आर 690 रोहीदास खरते, आर 199 स्वप्नील ईजारदार, आर 640 कुणाल यादव, आर 1212 क्रिश डेविड, आर 401 कन्हेयालाल मारु, आर. 181 श्रेयश भाधव, आर. 360 प्रवीन मेढा, आर.4889 अंकित राजपुत, आर. 696 विशाल डांगी, आर.123 करण मण्डलोई, आर.34 भगवतीलाल गामड, आर. 68 यश सोलंकी, आर.278 मनीष शर्मा, आर.176 मनोज, आर.3885 मनाष परमार, आर.4078 रवि मकवाना, आर.3549 उपेन्द्र रावत, आर.218 निलेश सोलंकी, आर.4727 अनिल शर्मा, आर.4746 ऋषिराज ठाकुर आर.322 नागेश्वर माली का विशेष योगदान रहा ।
*झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*