बाल दिवस पर बच्चों की चमकी मुस्कान
प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 3 में बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
14 नवंबर को प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 3 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।विद्यालय परिसर इस अवसर पर बच्चों की हंसी-खुशी और रंग–बिरंगी गतिविधियों से गूंज उठा। बच्चों के लिए विभिन्न रोचक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें दौड़ प्रतियोगिता, खेलकूद, कविता पाठ और कहानी वाचन प्रमुख रहे। बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट और मिठाई वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस अवसर को सफल बनाने में शाला प्रभारी सुनीता वर्मा, माधुरी मंडलोई, सुधा डोंगरै, शाकिर पठान सहित समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।