नगर पालिका शहडोल की सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में एजेन्सी पूर्ण करे- आयुक्त शहडोल संभाग
शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट
नगर पालिका शहडोल की सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में एजेन्सी पूर्ण करे- आयुक्त शहडोल संभाग 
===
संभाग के अन्य स्थानों में भी मध्यप्रदेश अर्बन डवलेपमेन्ट कंपनी लिमिटेड द्वारा किए जा रहे कार्यों की आयुक्त ने की समीक्षा
===
चंदिया बस स्टैण्ड में एपरोच रोड, प्लेटफार्म निर्माण एवं बाउन्ड्रीबाल निर्माण कार्य स्वीकृत
===
शहडोल 14 नवम्बर 2025- आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने मध्यप्रदेश अर्बन डवलेपमेन्ट कंपनी लिमिटेड द्वारा संभाग के विभिन्न नगरीय निकायों में किए जा रहे कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा किए जाएं। जिससे इन कार्याें का लाभ आम जनता को जल्दी मिल सके। कार्याें को समय-सीमा में पूरा करने के लिए कार्यवार कार्य योजना बनाई जाए। सभी निर्माण कार्य संबंधित नगरीय निकाय के समन्वय के साथ पूरे किए जाएं। यह निर्देश आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आयुक्त कार्यालय में मध्यप्रदेश अर्बन डवलेपमेन्ट कंपनी लिमिटेड द्वारा किए जा रहे कार्याें की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री मगन सिंह कनेश, संयुक्त संचालक नगरीय निकाय, कंपनी के इंजीनियर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल तथा इंजीनियर उपस्थित रहे।
आयुक्त श्रीमती गुप्ता ने शहडोल नगर पालिका में कंपनी द्वारा किए जा रहे सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इस कार्य को पूरा करने का समय मार्च 2026 निर्धारित किया गया है। समय सीमा में कार्य को पूरा करने के लिए मानव संसाधन एवं मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए। अलग-अलग कार्याें के लिए अलग-अलग टीम लगाई जाए। कार्याें से जिन स्थानो ंपर खुदाई एवं अन्य कार्याें से अधोसंरचनाएं प्रभावित होती हैं। वहां रेस्टोरेशन का कार्य तत्काल पूरा किया जाए। आपने कहा कि रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए। जिससे शिकायतें नहीं आएं तथा जनता को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में आयुक्त द्वारा जैतहरी नगर पंचायत की वाटर सप्लाई योजना की जानकारी प्राप्त की गई। बताया गया कि यह कार्य पूर्ण हो गया है। पसान नगर पालिका की वाटर सप्लाई का कार्य 60 प्रतिशत कर लिया गया है। आगामी तीन माहों में इसे पूरा कर लिया जाएगा । शहडोल में खांड़ नगर पालिका की वाटर सप्लाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। उमरिया जिले में चंदिया वाटर सप्लाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। अमरकंटक में सीवरेज लाईन का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा शहडोल नगर की सीवरेज लाईन का कार्य 70 प्रतिशत कर लिया गया है। स्मार्ट सिटी अमरकंटक एवं चंदिया में अधोसंरचना के कार्य पूरे कर लिए गए हैं। स्मार्ट सिटी चंदिया में बस स्टैण्ड में एपरोच रोड, प्लेटफार्म निर्माण तथा बाउन्ड्रीबाल निर्माण का कार्य स्वीकृत हो गया है, शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। मध्यप्रदेश अर्बन डवलेपमेन्ट कंपनी लिमिटेड के इंजीनियर विजय सिंह ने बताया कि शहडोल सीवरेज प्रोजेक्ट की लागत 172 करोड़ 61 लाख है। यह कार्य दिसम्बर 2023 तक पूरा किया जाना था। शासन द्वारा एक्सटेंशन दिया गया है। यह कार्य मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।