Breaking News in Primes

नदी समृद्धि योजना के तहत नावड़ा टोड़ी में मत्स्य बीज संचयन सम्पन्न

0 34

नर्मदा में बढ़ेगी मछलियों की संपदा

राजू पटेल कसरावद (खरगोन)

नदी समृद्धि योजना के अंतर्गत नर्मदा नदी के गहरे दहो में मत्स्य बीज संचयन कार्यक्रम का सफल आयोजन ग्राम नावड़ा टोड़ी में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नदी के पारिस्थितिक तंत्र, जैव विविधता, तथा मत्स्य भंडार को मजबूत बनाना है, ताकि स्थानीय मछुआरों को बेहतर आजीविका और रोजगार प्राप्त हो सके।
इस दौरान नर्मदा नदी में उन्नत गुणवत्ता के मत्स्य बीज (अंगुलिकाओं) का संचयन किया गया, जिससे आने वाले समय में मछली उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है।
कार्यक्रम में संचालनालय मत्स्य उद्योग मध्यप्रदेश भोपाल से विभागीय प्रतिनिधि डॉ. निधि तिवारी, सहायक संचालक रमेश मौर्य, मत्स्य निरीक्षक जे.एल. पाटीदार,गोपाल पाटीदार, मत्स्य बीज प्रक्षेत्र प्रभारी नयन माहिले सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।यह प्रयास नदी की जैव विविधता संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा बल्कि स्थानीय मछुआरों के आर्थिक सशक्तिकरण को भी नई गति मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!