यात्रा तैयारी को लेकर मझौली सीईओ ग्राम पंचायतों का किया दौरा दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जमुआ नम्बर 2 में आयोजित आदिकर्मयोगी जनसुनवाई कार्यक्रम में हुए सामिल।
यात्रा तैयारी को लेकर मझौली सीईओ ग्राम पंचायतों का किया दौरा दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
जमुआ नम्बर 2 में आयोजित आदिकर्मयोगी जनसुनवाई कार्यक्रम में हुए सामिल।
सीधी/मझौली
कल 14 नवम्बर 2025 दिन शुक्रवार को भगवान विरसामुंडा के 150वी जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के विशेष उपस्थिति में आयोजित होने वाली यात्रा की तैयारी को लेकर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी व प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली धनंजय मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायतों में पहुंच जायजा लिया गया तथा तैयारी के संबंध में साफ -सफाई एवं व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कल की यह यात्रा मझौली ब्लाक के ग्राम पंचायत ठोगा से प्रारंभ होकर ठोंगा, जमुआ नं. 2 ,नेबूहा, खमचौरा, पॉड चमराडोल, छुही ,देवई, खडौरा, होते हुये ग्राम पंचायत मडवास पहुंचेगी जहां पर यात्रा का समापन किया जाएगा।इस दौरान कलेक्टर सीधी के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के मार्गदर्शन मे आज 13 नवम्बर 2025 को पी.व्ही.टी.जी. के तहत चयनित समस्त ग्रामो मे आदिकर्मयोगी जन सुनवायी का कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम मे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली धनन्जय मिश्रा एवं एस.डी.ओ. आर.ई.एस. सरिता सिंह ग्राम पंचायत ठोगा मे उपस्थित होकर आदिकर्मयोगी जनसुनवायी कार्यक्रम मे भाग लिये।