Breaking News in Primes

साइबर अपराधी लालच का जाल फेंकते हैं और पढ़े लिखे लोग फंस जाते हैं: शियाकांत चौरसिया

0 5

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: करारी मोबाइल से फायदा के साथ नुकसान भी है। सिर्फ पढ़ाई और ज्ञान बढ़ाने के लिए ही मोबाइल का उपयोग करें। सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचें। फेसबुक, इंस्टाग्राम का उपयोग सोच समझकर ही करें।यह तभी संभव हो पाएगा, जब अभिभावक सजग रहेंगे।
ये बातें करारी इंटर कॉलेज में प्रभारी निरीक्षक सियाकांत चौरसिया ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी लालच का जाल फेंकते हैं और पढ़े लिखे लोग फंस जा रहे हैं। इसलिए मुफ्त और बिना किसी योगदान के कोई उपहार या रकम दे रहा है तो सतर्क हो जाएं। आने वाले कुछ वर्षों में सिर्फ साइबर अपराध ही रह जाएगा। इसलिए सतर्कता बरतें। परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों को आगाह करें। किसी को भी बैंक विवरण न दें और किसी लिंक या कोई एप भी डाउनलोड नहीं करें। अंजान कॉल पर भरोसा न करें। मिशन शक्ति की प्रभारी कंचन पठारिया नें छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 108, 112, 1076, 1098, 1930 आदि की जानकारी दी। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, छात्रवृत्ति योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर एसआई अरुण यादव, महिला आरक्षी सेजल सिंह, अनीता राठौर आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!