Breaking News in Primes

एक लाख के इनामी गैंगस्टर सपा नेता गुलशन यादव की संपत्ति कुर्क

0 24

News By- नितिन केसरवानी

कुंडा प्रतापगढ़: पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व नगर पंचायत कुंडा चेयरमैन गुलशन यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। लंबे समय से फरार चल रहे गुलशन यादव की प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में स्थित संपत्ति को कुर्क कर ली है।जानकारी के मुताबिक, गुलशन यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। प्रतापगढ़ पुलिस ने प्रयागराज पहुंचकर इलाके में मुनादी कर नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की कि यदि गुलशन यादव जल्द सरेंडर नहीं करते, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।आपको बता दें कि कुंडा से विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद से ही गुलशन यादव लगातार सुर्खियों में रहे हैं। चुनाव में गुलशन यादव को राजा भइया के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।गुलशन यादव पर एक लाख रुपये का इनाम पहले से घोषित है और वे पिछले एक साल से फरार चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि उन्हें कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन उन्होंने पेशी से बचने के लिए कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गुलशन यादव के खिलाफ हत्या, रंगदारी और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। उन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित घोषित किया गया है। इस कार्रवाई से कुंडा और आस-पास के इलाकों में हड़कंप मचा है, वहीं पुलिस अब समाजवादी पार्टी नेता गुलशन यादव के संभावित ठिकानों पर भी निगरानी बढ़ा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!