Breaking News in Primes

मोबाइल रिकवरी में कौशाम्बी नंबर-1, पूरे प्रदेश को पछाड़ते हुए हासिल किया पहला स्थान

0 10

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की टीम ने रचा नया कीर्तिमान

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश पुलिस की तकनीकी सेवाओं मुख्यालय, लखनऊ से जारी नवीनतम रिपोर्ट में जनपद कौशाम्बी ने एक बार फिर अपनी दक्षता का लोहा मनवाया है। CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के अक्टूबर माह के आंकड़ों के अनुसार, पूरे प्रदेश के 75 जिलों में से कौशाम्बी ने 71.21 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि औरेया जिला 0.00 अंक के साथ अंतिम स्थान पर रहा।इस उपलब्धि के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रही तकनीकी टीम ने प्रदेश में मोबाइल रिकवरी के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है।
राज्य स्तर के आंकड़े
प्रदेशभर में कुल 2,75,393 मोबाइल ब्लॉक, 1,77,387 ट्रेस और 57,761 रिकवर किए गए। वहीं, कौशाम्बी जनपद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मोबाइल रिकवरी में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। राज्य औसत रिकवरी प्रतिशत जहाँ 32.56% रहा, वहीं कौशाम्बी ने इसे पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्डतोड़ रिकवरी स्कोर 71.21 हासिल किया।
राजेश कुमार के निर्देशन में बढ़ी रिकवरी दर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा-निर्देशन पर जनपद में मोबाइल ट्रेसिंग एवं रिकवरी की कार्यवाही को लगातार तेज़ी से अंजाम दिया गया। थानावार टीमों को प्रशिक्षित कर, तकनीकी शाखा के सहयोग से गुमशुदा मोबाइल खोजने के लिए एक संगठित नेटवर्क तैयार किया गया। जनपद स्तर पर सीईआईआर पोर्टल में लॉगिन, डाटा फीडिंग और तकनीकी मॉनिटरिंग के कारण यह शानदार परिणाम सामने आया।
राज्य स्तरीय जोन रैंकिंग में भी कौशाम्बी अग्रणी
वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर और आगरा जोन के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में प्रयागराज जोन (जिसमें कौशाम्बी शामिल है) ने 41.73 स्कोर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें सबसे अधिक योगदान कौशाम्बी जनपद का रहा। एसपी राजेश कुमार ने कहा कि हर खोया हुआ मोबाइल नागरिक की उम्मीद होती है। हमारी प्राथमिकता रही है कि हर शिकायतकर्ता का विश्वास बना रहे और उसका मोबाइल यथाशीघ्र वापस मिले। टीम ने लगातार मेहनत कर यह सफलता अर्जित की है, जो पूरे कौशाम्बी पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!