News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
जिलाधिकारी ने ग्राम-बभन पुरवा में मौके पर जाकर तालाबी नम्बर की वस्तुस्थिति का लिया जायजा
तालाबी नम्बर की पैमाइश कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश
कौशाम्बी: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज ग्राम-बभन पुरवा, मजरा ऊनों में मौके पर जाकर तालाबी नम्बर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तहसीलदार, मंझनपुर को टीम गठित कर तालाबी नम्बर की पैमाइश कराने के निर्देश देते हुए कहा कि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत किया जाय। इसके साथ ही उन्हांने तहसीलदार को मत्स्य पालन पट्टा आवंटन की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब पर अतिक्रमण एवं मत्स्य पालन पट्टा की शर्तां के उल्लघन की सूचना नहीं देने/लापरवाही पर लेखपाल कुलदीप शुक्ला को निलम्बित करने एवं कानूनगो से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। लेखपाल कुलदीप शुक्ला इससे पूर्व भी गम्भीर अनियमित्ताओं में निलम्बित हो चुका है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह एवं तहसीलदार मंझनपुर सिद्धान्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
बतादें,कि जिलाधिकारी के जनता दर्शन में गुलाब पासी ग्राम-बभन पुरवा, मजरा ऊनों ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि तालाबी नम्बर में धान की फसल की बुआई की गई है। तालाबी नम्बर की पैमाइश कराकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई थी।