News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी ने ग्राम-देवरा में पेयजल परियोजना का किया निरीक्षण पेयजल परियोजना बन्द पाये जाने पर अधिशासी अभियंता, जल निगम से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने ग्राम-देवरा में हर-घर नल से जल के अन्तर्गत बनाये गए पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने पेयजल परियोजना बन्द पाये जाने एवं किसी कार्मिक के उपस्थित न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता, जल निगम से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह एवं तहसीलदार मंझनपुर सिद्धान्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।